Next Story
Newszop

गांव के लोग ही हमारे लिए महत्वपूर्ण, गौरव गोगोई नहीं : दिलीप सैकिया

Send Push

गुवाहाटी, 5 मई . पंचायत चुनाव 2025 के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के औपचारिक समापन पर सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दिलीप सैकिया ने कहा कि हमारे लिए गौरव गोगोई नहीं, बल्कि गांव के लोग ही महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पत्रकारों के प्रश्न के उत्तर में गौरव गोगोई का ज़िक्र हुआ था, लेकिन हमारी प्राथमिकता है कि संकल्प पत्र में दिए गए 15 बिंदुओं को जनता तक कैसे पहुंचाया जाए.

उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव की विजय संकल्प सभाओं के तहत मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कुल 26 सभाओं के माध्यम से पांच लाख से अधिक लोगों को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 31 सभाएं कीं, और स्वयं दिलीप सैकिया ने विजय संकल्प और कार्यकर्ता सभाओं समेत कुल 51 कार्यक्रमों को संबोधित किया.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दूसरे चरण के सभी पंचायत चुनाव प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं और सभी मतदाताओं से 7 मई को अपने मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डालने की अपील की. उन्होंने अगप के अध्यक्ष एवं राज्य सरकार के मंत्री अतुल बोरा, मंत्री केशव महंत समेत असम सरकार के सभी मंत्रियों और सांसदों को प्रचार की जिम्मेदारी निभाने के लिए धन्यवाद् भी दिया.

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा पंचायत चुनाव को भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव जितना ही महत्वपूर्ण मानती है, और इसीलिए पार्टी ने अत्यंत संगठित तरीके से चुनाव प्रचार किया.

/ श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now