कूचBihar, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . विधानसभा चुनाव से पहले ही कूचBihar के तूफानगंज में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. शुक्रवार रात Indian जनता पार्टी के मंडल सचिव पर हमला किए जाने की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया.
घटना तुफानगंज के बलरामपुर चौपथी इलाके की है. आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थित असामाजिक तत्वों ने इस हमले को अंजाम दिया. हालांकि, सत्तारूढ़ दल तृणमूल ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है.
हमले में घायल भाजपा नेता का नाम अक्षय दास है. वह तूफानगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल 1 के सचिव हैं. शुक्रवार देर रात वे तूफानगंज शहर से अपने घर लौट रहे थे. तभी बलरामपुर चौपथी के पास कुछ युवकों ने उन पर अचानक हमला कर दिया.
भाजपा का आरोप है कि हमलावरों ने अक्षय दास को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल उन्हें तूफानगंज महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
स्थानीय भाजपा नेता जुगल किशोर दास ने Saturday को कहा, “तृणमूल की जमीन खिसक रही है, इसलिए उनके समर्थित गुंडे अब इस तरह के जानलेवा हमले कर रहे हैं.”
वहीं, स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने इन आरोपों को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि घटना के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र है और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं.
घटना के बाद इलाके में राजनीतिक तनाव फैल गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमले के विरोध में प्रदर्शन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा

पीएम मोदी ने 'लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस' का वर्चुअल उद्घाटन किया, यात्रियों ने साझा किया अनुभव

Uproar Over Burning Of Effigy Of Dhirendra Krishna Shastri : दतिया में धीरेंद्र शास्त्री का पुतला फूंके जाने पर बवाल, भीम आर्मी और हिंदू संगठनों के बीच झड़प, हालात तनावपूर्ण

पत्नी सेˈ बोला पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक से निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल﹒

बिहार सत्य-अहिंसा की भूमि, यहां 'कट्टा' नहीं, विकास की सरकार चाहिए : एनडीए





