जगदलपुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के थाना काेतवाली क्षेत्र अंर्तगत मोतीतालाब पारा स्थित जैन निवास में आज मंगलवार दाेपहर में सोना चमकाने के नाम पर ठगों ने झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये का सोने का कंगन लेकर फरार हाे गये। घटना की सूचना के बाद से पुलिस घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से ठगों की तलाश कर रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने बताया कि मोतीतालाब पारा दादा बाड़ी निवासी निमेश जैन के घर 2 लोग पहुंचकर घर मे मौजूद प्रिया जैन, जया जैन व बुजुर्ग दादी को बताया कि घर मे जो पुराने बर्तन है, उन्हे साफ कर दिया जाएगा। उनके द्वारा पाउडर का डेमो दिया जा रहा है। ठगों के द्वारा बर्तन को साफ करने के बाद सोना-चांदी भी चमकाने की बात कही। जिसके बाद घर की महिलाओं ने मना किया। लेकिन बार-बार ठगों के द्वारा बोलने पर महिलाओं ने घर मे रखे सोने के 3 कंगन व एक अंगूठी को लाकर दे दिया । जिसके बाद ठगों ने उनके सामने ही कंगन को चमकाने के दौरान एक डिब्बा दे दिया, महिलाओं ने जब डिब्बा को खोलकर देखा तो सोने के कंगन नही थे। महिलाओं ने इस बात कि जानकारी परिजनाें काे देने के बाद पुलिस को सूचना दिया । पुलिस द्वारा घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से ठगी के आरोपितों की पतासाजी की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!
02 जुलाई को मातारानी करेंगी साल का सबसे बड़ा परिवर्तन इन 4 राशियों के जीवन से मिट जायेगा दुख का नामोनिशान
02 जुलाई 2025 की सुबह होते ही इन 4 राशियों को मिलेगा संकट मोचन का वरदान, हर संकट से मिलेगी आजादी
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए