हरिद्वार, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . परंपरागत क्लोजर के तहत दशहरा की मध्य रात्रि से दीपावली की मध्यरात्रि तक हरिद्वार में हर की पैड़ी लगभग जलविहीन रहेगी.
क्योंकि वार्षिक मेंटेनेंस के लिए से गंग नहर 18 दिन तक बंद रहेगी. इस दौरान Uttar Pradesh सिंचाई विभाग गंगनहर से सिल्ट हटाने सहित मेंटेनेंस के अन्य कार्य कराएगा.
Uttar Pradesh सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण ने बताया कि गुरुवार को दशहरे की मध्यरात्रि से गंगनहर बंद कर जाएगी और छोटी दीपावली की मध्यरात्रि को गंगनहर में पानी छोड़ा जाएगा. इस बाबत मुख्यालय से आदेश प्राप्त हो गए हैं. उन्होंने बताया कि वार्षिक मेंटेनेंस के लिए दशहरा से लेकर दीपावली तक के अंतराल में गंगनहर बंद रहती है. दीपावली की मध्यरात्रि को ही गंगनहर में जल छोड़ा जाता है.
सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण ने बताया कि इस दौरान हरकी पैड़ी भागीरथी बिंदु से आने वाली गंगा की अविछिन्न धारा से ही गंगाजल उपलब्ध रहेगा. 19 अक्टूबर की रात 12 बजे गंगा क्लोजर समाप्त होगा. 20 अक्टूबर की सुबह श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी सहित अन्य सभी घाटों पर पर्याप्त जल उपलब्ध होगा. हरिद्वार से आगे गंग नहर के स्रोत से जल लेने वाले संस्थानों व प्रकल्पों को सूचित कर दिया गया है, ताकि वे इस अवधि में जल की वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
सिरमौर के गिरीपार जनपद क्षेत्र में मक्की से भूना हुआ सत्तू किया जाता है तैयार
पेड़ से आम गिरा अंधा गूंगा लंगड़ा` और बहरा पास बैठे हैं पहले आम कौन उठाएगा? क्या आप बता सकते हैं
शरीर में गाँठ किसी भी तरह की` हो या फोड़े-फुंसी हो; इन सब के रामबाण घरेलु उपाय
अब चूहे आपके घर में कभी नहीं` घुसेंगे – जानिए चूहे भगाने का अब तक का सबसे कारगर और रामबाण देसी उपाय एक बार आज़माकर देखिए
"Dussehra 2025" दशहरा के दिन पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, शत्रुओं से मिलेगी मुक्ति