भोपाल, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री भागवत परिवार जानकल्याण सेवा समिति द्वारा गुरुपूर्णिमा महोत्सव 2025 के अंतर्गत आज (गुरुवार) से रसधाम गार्डन पीपूल्स मॉल के सामने करोंद रोड भोपाल में संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा का वाचन परम पूज्य गुरुदेव शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री वृंदावनधाम के मुखारबिंद से दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। कथा के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण भी किया जायेगा।
गुरुपूर्णिमा महोत्सव में विभिन्न धार्मिक प्रवचन, भजन संध्या और सेवा कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। गुरुदेव शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री के निज सचिव राजेश राय ने सभी श्रद्धालुजनों से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गुरुदेवजी के सान्निध्य का लाभ लें। कथा से पहले सुबह 11.30 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह कलश यात्रा गणेश चौक, शिव मंदिर, 80 फिट रोड, विश्वकर्मा नगर मोड़, न्यू सव्जी मंडी के पास भोपाल से प्रारम्भ होकर कथा स्थल रसधाम पहुंचेगी। समिति ने सभी भक्तजनों से समय से पूर्व शिव मंदिर पहुंचने और कलश यात्रा, शोभा यात्रा को भव्य बनाने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पुर्तगाल के फुटबॉलर डिओगो जोटा की कार दुर्घटना में मौत
DOT Blocks Mobile Phones Of Cyber Criminals: साइबर क्राइम करने वालों पर मोदी सरकार लगातार कर रही सर्जिकल स्ट्राइक, बीते 15 महीने में करीब 27 लाख मोबाइल और करोड़ों सिम कार्ड ब्लॉक
OPPO का नया जादू: Reno 14 Series में मिलेगा DSLR जैसा कैमरा?
भारत के ऑफिस लीजिंग में 2025 की पहली छमाही में 40 प्रतिशत की तेजी : रिपोर्ट
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 : गुरुप्रसाद ने मनवाया भारतीय पुलिस का लोहा, गोल्ड के साथ जीता ब्रॉन्ज