सिवनी, 14 मई . दक्षिण सामान्य वनमंडल के कान्हीवाडा परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम छुई में खेतों में आकर एक बाध बैठ रहा था जिसकी सूचना मिल रही थी जिस पर बुघवार की सुबह पेंच पार्क एवं वनविभाग की टीम ने ग्राम छुई से बाघ का सुरक्षित रेस्क्यू कर उपचार के लिए वन विहार भोपाल भेजा है.
दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी गौरव कुमार मिश्र (भा.व.से.) ने हिस को बताया कि कान्हीवाडा परिक्षेत्र अंतर्गत ग्रामों में खेत में आकर एक बाघ बैठ रहा है जिसकी सूचना मिल रही थी जिस पर वन विभाग एवं पेंच नेशनल पार्क की टीम ने बुधवार को ग्राम छुई में लगडकर चलने वाले बाघ का सुरक्षित रेस्क्यू किया है. बुधवार को पेंच पार्क एवं वन विभाग की टीम ने बाघ का सुरक्षित रेस्क्यू कर उपचार के लिए वन विहार भोपाल भेजा है. अभियान में पेंच नेशनल पार्क के डॉक्टर अखिलेश मिश्रा सहित अन्य वन कर्मचारियों की मुख्य भूमिका रही.
/ रवि सनोदिया
You may also like
देवरिया में दो महिलाओं की समलैंगिक शादी ने मचाई हलचल
सफलता के लिए जरूरी आदतें: जानें कैसे बनें कामयाब
पति ने पत्नी की बकबक से तंग आकर 30 साल तक किया गूंगा-बहरा होने का नाटक
रोचक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: क्या आप जानते हैं?
तुला राशि का मंगल में आगमन 15 मई से इन राशियों की बदलेगी किस्मत, मिलेगा इन्हे ईश्ववर का गिफ्ट