Next Story
Newszop

पलिया ब्लाक में तैनात पंचायत मित्र की रायबरेली में मौत

Send Push

लखीमपुर खीरी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलिया ब्लाक की ग्राम पंचायत ढाका में पंचायत मित्र के पद पर तैनात युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली उनमें कोहराम मच गया। सूचना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

पलिया ब्लाक में पंचायत मित्र के रूप में कार्यरत सर्वेश कुमार रायबरेली की ओर गए हुए थे। बताया जाता है कि शुक्रवार को रायबरेली में सड़क दुघर्टना में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शिनाख्त होने के बाद मामले की सूचना उनके परिजनों को शनिवार को दी। दुर्घटना की सूचना मिलने ही परिजनों में कोहराम मच गया। अचानक हुई युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now