देहरादून, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने सेब उत्पादक किसानों को समय पर यूनिवर्सल कार्टन (सेब की पेटियां) उपलब्ध न होने के मामले को गंभीरता से लिया है। मंत्री ने किसानों की आवश्यकता के अनुसार सभी जनपदों में जल्द से जल्द पेटियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में कृषि मंत्री जोशी ने कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान और बागवानी मिशन के निदेशक महेन्द्र पाल को तलब कर प्रकरण की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने अवगत कराया कि किसानों द्वारा करीब 04 लाख यूनिवर्सल कार्टन की मांग की गई थी, जिनमें से जनपद उत्तरकाशी के मोरी एवं आराकोट क्षेत्रों में पेटियां पहुंचा दी गई हैं, जबकि नौगांव सहित अन्य क्षेत्रों में भी अतिशीघ्र आपूर्ति की जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत चुनाव के चलते अधिकांश अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन कार्यों में लगने के कारण इस प्रक्रिया में कुछ विलंब हुआ है।
उद्यान मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की मांग को सर्वोपरि रखते हुए सेब की पेटियां उपलब्ध कराई जाए और आपूर्ति में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
———-
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देशˈ
गाँव में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना, युवक पर गंभीर आरोप
दिल के ब्लॉकेज के लिए देसी उपाय: एक अनुभव साझा
न बायपास सर्जरी न दवा, कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाईˈ
बीजी कॉल पर कंप्यूटर की आवाज सुन गुस्से में आ गई दादी, बोलीं, बिना मतलब बोले जा रही हैˈ