पानीपत, 26 अप्रैल . पानीपत रिफाइनरी रोड पर एक बाइक ने दूसरी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया. वहीं, हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया. हादसे की शिकायत मृतक महिला के भाई ने पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में महताब सिंह ने बताया कि वह गांव काबड़ी का रहने वाला है. शुक्रवार की रात उसकी बहन मीना देवी निवासी असंध, करनाल व उसका भांजा विक्रम बाइक पर काबड़ी से अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में जब वे दोनों लोहे के पुल के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे मां-बेटा नीचे गिरकर घायल हो गए. विक्रम किसी तरह अपनी मां को वहां से लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचा. जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गई.
महताब ने बताया कि मीना पानीपत में दूसरे भाई की दुकान के उद्घाटन समारोह में आई थी. यहां से वह शाम को वापस लौट रही थी. वह तीन बच्चों की मां थी. जिनमें बड़े बेटे और बेटी की शादी हो चुकी है. जबकि सबसे छोटा विक्रम अविवाहित है. पति की करंट लगने से आठ साल पहले ही मौत हो चुकी है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
व्हाइट हाउस में हुई तू तू मैं मैं के बाद ट्रंप और जेलेंस्की की पहली मुलाकात, जानें क्या हुई चर्चा
यह कोई मजाक नहीं है…' पहलगाम हमले, भारत-पाकिस्तान पर भड़के सौरव गांगुली. क्रिकेट के बारे में कहने को बड़ी बातें
गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा, शादी बाद पहुंची ससुराल, नजारा देख ससुर से बोली- ये तो ⤙
प्रभसिमरन सिंह ने रचा इतिहास ईडन गार्डन्स में चमके प्रभसिमरन, आईपीएल में बनाया यह खास रिकॉर्ड
मामला दर्ज होने बाद बदले हवामहल विधायक के सुर, साेशल मीडिया पर मांगी माफी