जबलपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने जिले को यूरिया की आपूर्ति लगातार जारी है। इसी सिलसिले में शनिवार की रात आईपीएल कंपनी की 2613.6 मीट्रिक टन यूरिया की रैक जबलपुर पहुँची। कृषि उप संचालक डॉ एस के निगम ने रविवार को बताया कि जिले को मिली यूरिया की इस रैक में से 70 प्रतिशत शासकीय गोदामों को एवं 30 प्रतिशत यूरिया निजी विक्रेताओं को प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि यूरिया वितरण कार्यक्रम तैयार कर पूर्व में ही कंपनी प्रतिनिधि को दिया जा चुका था। रैक पॉइंट से यूरिया रविवार की देर शाम तक सभी डबल लॉक केंद्रों में पहुंच गई है और सोमवार की सुबह किसानों को इसका वितरण शुरू हो जायेगा।
डॉ निगम के मुताबिक दो-तीन दिनों के भीतर जबलपुर जिले को यूरिया की एक और रैक प्राप्त हो रही है। कृषि उप संचालक ने बताया कि आज सुबह कछपुरा रैक पॉइंट का उन्होंने और जोनल मैनेजर हीरेन्द्र रघुवंशी ने अवलोकन किया तथा परिवहनकर्ता को कम्पनी के आदेश अनुसार यूरिया परिवहन करने के निर्देश दिये। इस मौके पर आईपीएल कंपनी के अधिकारी वरुण शिवहरे और परिवहनकर्ता आनंद कपूर भी मौजूद थे।
उप संचालक डॉ निगम ने बताया कि जिले में डबल लॉक केंद्रों में डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। हालांकि डीएपी की मांग अब नहीं के बराबर है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
एशिया कप से पहले आया बडा अपडेट, 13000 से ज्यादा रन बनाने वाला दिग्गज बल्लेबाज बना हेड कोच
जॉनी वॉकर की दिलचस्प कहानी, बस कंडक्टर से फिल्मी कॉमेडी के बादशाह तक का सफर
फर्रुखाबाद में एक-दूसरे को बचाने में 6 युवक गंगा में डूबे... गोताखोरों ने गहरे पानी से निकाला बाहर
अमेरिका के इस सुंदर आइसलैंड पर रहना सबसे महंगा, घर की औसत कीमत एक अरब रुपये
यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 9 PCS अफसरों का ट्रांसफर, सालिक राम बने रामपुर के मजिस्ट्रेट, देखें लिस्ट