अंकारा, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । तुर्किए एकबार फिर भूकंप के झटकों से हिल गया है। रविवार शाम तुर्किए के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें काफी तबाही हुई है। कई बहुमंजिली इमारतें ढह गई हैं और काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
तुर्किए टुडे के मुताबिक रविवार शाम 07.53 बजे (स्थानीय समयानुसार) आए भूकंप का केंद्र सिंदिरगी शहर में जमीन से 11 किलोमीटर नीचे रहा और रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। तुर्किए की आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक इसके झटके इस्तांबुल तक महसूस किए गए। नागरिकों से क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहने की अपील की गई है।
गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि भूकंप के झटकों के बाद इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (एएफएडी) और संबंधित संस्थाओं की टीमें राहत और बचाव अभिचयान में जुट गई हैं और अभीतक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि साल 2023 में भी तुर्किये में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे 53,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। भूकंप से 11 दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी प्रांतों में बड़ी संख्या में इमारतें ध्वस्त हो गई थी। कई दिनों तक लगातार आए इस विनाशकारी भूकंप के झटकों का असर पड़ोसी देश सीरिया पर भी पड़ा जहां छह हजार लोगों की मौत हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like
ग़ज़ा: इसराइली हमले में पत्रकारों की मौत पर प्रियंका गांधी क्या बोलीं
Calotropis Health Benefits : आक के पत्ते कैसे ठीक कर सकते हैं डायबिटीज और बवासीर? जानें वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक रहस्य
“प्रोसेस पर ध्यान देना होगा”: महिला विश्व कप से पहले युवराज सिंह ने स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को दिए टिप्स
स्वास्तिका मुखर्जी की दिल्लीवासियों से खास अपील- 'स्ट्रीट डॉग्स को अपनाएं इंसानियत जगाएं'
ट्रंप की भारत पर सख़्ती की 'असली' वजह रूसी मीडिया तेल नहीं, कुछ और बता रहा