Top News
Next Story
Newszop

दुर्गम इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की आवश्यकता है : प्रो. दुर्गेश पंत

Send Push

-एम्स ऋषिकेश में तीसरा कॉक्रेन इंडिया कॉन्क्लेव का आयोजन

ऋषिकेश, 27 अक्टूबर (हि.स.). एम्स ऋषिकेश में आयोजित तीसरा कॉक्रेन इंडिया कॉन्क्लेव के तहत राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर से जुटे चिकित्सा विज्ञानियों, अनुसंधानकर्ताओं, चिकित्सकों ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से सार्वजनिक स्वास्थ्य, चिकित्सा मूल्यों व गुणवत्ता के साथ जनस्वास्थ्य की देखभाल पर मंथन किया.कॉक्रेन इंडिया कॉन्क्लेव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने कहा कि दुर्गम इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने व उन्हें विकसित करने की आवश्यकता है.

सम्मेलन समारोह का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि सुदूरवर्ती चिकित्सा विहीन क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना गंभीर चुनौती बताया. कहा कि उत्तराखंड जैसे विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले राज्य में अंतिम छोर तक हेल्थ फेसिलिटी को पहुंचाने के लिए विशेष कार्ययोजना के लिए सामुहिक चिंतन की जरुरत है. ऐसे में कॉक्रेन इंडिया मददगार साबित हो सकता है.

संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने कहा कि कॉक्रेन नेटवर्क में विश्वभर के 135 से अधिक देश मिलकर जनस्वास्थ्य के लिए कार्य कर रहे हैं. संस्था 30 वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रही है, कॉक्रेन का उत्तराखंड की तीर्थनगरी ऋषिकेश में यह पहला आयोजन है, जिसमें पांच सौ से अधिक चिकित्सा विशेषज्ञ, शोधार्थी व मेडिकल साइंस के विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं.

कॉक्रेन इंडिया नेटवर्क से संबंधित विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के प्रतिनिधियों एम्स दिल्ली के डॉ. सुमित मल्होत्रा, पीजीआई चंडीगढ़ के डॉ. अनिल चौहान, एम्स भुवनेश्वर की डॉ. नीता मोहंती, केजीएमयू लखनऊ डॉ. बालेंद्र प्रताप सिंह, टाटा मैमोरियल सेंटर के डॉ. तेजपाल गुप्ता, आईसीएमआर दिल्ली की डॉ. यामिनी गुप्ता सहित अन्य प्रतिनिधियों ने कॉक्रेन इंडिया नेटवर्क द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कॉक्रेन रिव्यूज कार्यशालाओं पर प्रकाश डाला.

कॉक्रेन की सह अध्यक्ष डॉ. अंजू सिन्हा ने बताया कि भविष्य में इस नेटवर्क में अधिकाधिक विभिन्न कॉलेज व स्वास्थ्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं को भी जोड़ा जाएगा, ताकि उनके माध्यम से शोध एवं अनुसंधान का लाभ विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से आमजन को मिल सके.

डॉ. अश्वनी व डॉ. मनीषा बिष्ट के संचालन में आयोजित सम्मेलन को एम्स संस्थान की डीन एकेडमिक प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, आयोजन सचिव संदीप कुमार सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

सम्मेलन में डॉ. शालिनी राव, डॉक्टर अंकुर मित्तल, डॉक्टर भावना गुप्ता, डॉ वंदना धींगरा, श्रीलोय मोहंती, डॉ. विवेक सिंह मलिक, डॉ. पूर्वी कुलश्रेष्ठ, पीपीएस विनीत कुमार सिंह, पीआरओ संदीप कुमार सिंह, डॉ. पैट्रिक जे. स्टोवर, डॉ. अमांडा मैक फेरिल, डॉ. करला सोरेज मुख्य संपादक कॉकरेन लाइब्रेरी, प्रो. म्यूर ग्रे, प्रो. सुनिल सैनी, डॉ. भूमिका टी.वी. आदि ने सहयोग प्रदान किया.

/ विक्रम सिंह

Loving Newspoint? Download the app now