शिमला, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजधानी शिमला में दिवाली की रात विक्ट्री टनल के पास हुए हादसे में फुटपाथ पर सो रहे परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेलिंग और साथ लगा साइनबोर्ड टूटकर नीचे सो रहे लोगों पर गिर गया.
पुलिस के अनुसार यह घटना रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर हुई जब शिकायतकर्ता कैलाश पुत्र लेहरू लाल, निवासी डिंडोली (जिला चित्तौड़गढ़, Rajasthan) अपने परिवार सहित विक्ट्री टनल के पास ओल्ड बस स्टैंड जाने वाले रास्ते पर फुटपाथ पर था. इसी दौरान एक सफेद रंग की टैक्सी (नंबर एचपी01एन 0561) तेज रफ्तार में गलत दिशा से आई और सड़क किनारे रेलिंग को टक्कर मार दी.
टक्कर लगने से रेलिंग और लोहे का साइनबोर्ड टूटकर फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर जा गिरा. इस हादसे में भैरी (22) पत्नी भैरू, सोना (4) पुत्री भैरू, विशाल (8) पुत्र जमनालाल, माया (6) पुत्री जमनालाल और चार माह का बच्चा किशन पुत्र रामलाल घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत रिपन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया.
थाना सदर पुलिस ने शिकायत पर बीएनएस की धारा 281 व 125(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कार चालक का मेडिकल परीक्षण भी करवाया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह नशे की हालत में तो नहीं था. पुलिस के अनुसार सभी घायलों की हालत अब खतरे से बाहर है.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
IND vs AUS Playing 11: कुलदीप की होगी एंट्री, दो खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, एडिलेड वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
आपकी नेटवर्थ कितनी है? अंबानी-अडानी से कम मत समझो खुद को, अभी कैलकुलेट करके चौंक जाओ!
ईरान के राष्ट्रपति ने इराक के एनएसए से की मुलाकात, दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग पर जोर
भारत का लग्जरी गुड्स मार्केट 2025 तक 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12.1 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान : रिपोर्ट
BB 19: नॉमिनेशन में लॉकर में बंद है हर सदस्य की तकदीर, कौन करेगा किसका फैसला? नेहल बोलीं- अब गेम में मजा आएगा