उज्जैन, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन में अखिल Indian कालिदास समारोह का समापन शुक्रवार शाम कालिदास संस्कृत अकादमी में हुआ. अतिथियों ने राष्ट्रीय चित्र एवं मूर्तिकला प्रतियोगिता के पुरस्कार प्रदान किए. पुरस्कार स्वरूप कलाकारों को 1 लाख रुपए, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
अकादमी के निदेशक डॉ. गोविन्द गन्धे ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विशिष्ट अतिथि निगम अध्यक्ष कलावती यादव एवं सम्राट विक्रमादित्य विवि के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज थे. कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, विवि की कालिदास समिति के सचिव डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, विवि कार्यपरिषद सदस्य राजेशसिंह कुशवाह, रुप पमनानी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मयंक शुक्ल ने किया.
अकादमी परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवंतिका विश्वविद्यालय के कुलपति नितिन राणे, विशिष्ट अतिथि नृत्याचार्य श्रीधर व्यास, डॉ. दिलीप सोनी और समाजसेवी नरेश शर्मा थे. कार्यक्रम का अतिथि स्वागत कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. गोविन्द गन्धे ने किया. संचालन सुदर्शन आचाचित ने किया. आभार अनिल बारोड़ ने माना.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

डिजिलॉकर नागरिकों, मंत्रालयों और विभागों के बीच भरोसे की कड़ी: सचिव एस. कृष्णन

Friday Box Office: 'हक' की तारीफ फुल पर पहले दिन कमाई रही गुल, सोनाक्षी सिन्हा की 'जटाधरा' का हाल और भी बुरा

Desi Bhabhi Sexy Video : देसी भाभी के देसी ठुमकों ने मचाया तहलका, भोजपुरी गाने पर डांस देख दंग हुए लोग

क्या एआई घातक हो सकता है? कथित आत्महत्या और मानसिक आघात के चलते ओपनएआई कठघरे में

शादीशुदा महिलाएंˈ घर में अकेली रहती हैं तो करती हैं ये काम पुरुष जरूर पढ़े﹒




