अगली ख़बर
Newszop

उज्जैनः राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ

Send Push

उज्जैन, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में गुरूवार को राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षीसागर स्टेडियम के कुश्ती एरिना में हुआ. इस पांच दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में 9 संभागों के लगभग 400 खिलाड़ी व उनके अधिकारी सहभागिता कर रहे हैं.

जिला शिक्षाधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतियोगिता अंतर्गत फ्री स्टाइल में 14 वर्ष आयु समूह में बालक एवं बालिका तथा 17 व 19 वर्ष आयु समुह में ग्रीको रोमन में बालक व बालिकाओं के मुकाबले 24 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे. उन्होने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने किया. जिला पंचायत उपाध्यक्ष व शिक्षा समिति की अध्यक्ष शिवानी कुंवर देवड़ा, विजयसिंह चौहान, भूपेंद्रसिंह देवड़ा, ओम राजपूत, गिरीश तिवारी, पूरालाल शर्मा, रामसिंह बनिहार भी मंचासीन थे. शुभारंभ अवसर पर गोविंद हायर सेकेंडरी स्कूल की बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. नैंसी बर्मन,जबलपुर ने प्रतिभागियों को शपथ दिलवाई. संचालन शैलेन्द्र व्यास ने किया.

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें