पूर्वी चंपारण,24 अप्रैल . जिला के संग्रामपुर थाना पुलिस ने शराब कारोबार में उत्तरी मधुबनी पंचायत के उप मुखिया शशि महतो व उसकी पत्नी रीता देवी को मधुबनी गांव से गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि मधुबनी गांव में छापेमारी कर ऑफिसर चॉइस फ्रुटी विदेशी शराब 26 लीटर व दो लीटर देशी शराब पकड़ा गया. घर के भुसोली व पानी टँकी के समीप शराब छुपाने के दौरान शशि महतो व उसकी पत्नी रीता देवी को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार शशि महतो उत्तरी मधुबनी पंचायत का उप मुखिया है.बरामद शराब को जब्त कर दोनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वही कुर्की मामले में वारंटी इन्द्रगाछी गांव के मंटु महतो व पुराने केस के मामले में वारंटी दिलीप महतो को भी गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही शराब पीने के मामले में कोटवा थाना क्षेत्र के हीरापुर कोटवा गांव के शंकर सिंह को गिरफ्तार किया गया. सभी को न्याययिक हिरासत में भेज मामले की जांच की जा रही है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
इस जगह रात को रुकने वाला सुबह तक ज़िंदा नहीं बचता, क्या है यह राज ♩
महिलाओं कर रही हों यह काम तो पुरुष को तुरंत नज़र हटा लेना चाहिए, वर्ना बिगड़ जाते है रिश्ते ♩
थुदारुम: मोहनलाल की नई फिल्म ने बुकिंग में मचाई धूम
जिन महिलाओ के ये 5 अंग होते है बड़े वो होती है भाग्यशाली ♩
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक 3 की तैयारी शुरू, एकनाथ शिंदे का दावा