हादसे से क्षुब्ध क्षेत्रीय लोगों ने चक्काजाम किया,मौके पर पहुंचे अफसर
वाराणसी, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी जनपद के कपसेठी थाना क्षेत्र अंतर्गत sunday शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने बाबतपुर-कछवां मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
कपसेठी पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान बाराडीह गांव निवासी अलगू मिश्रा (30) और शंकर राम के रूप में हुई है. दोनों स्कूटी से किसी कार्यवश कपसेठी बाजार गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ. घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया. कार को कब्जे में ले लिया गया . चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही स्कूटी सवार भूसौला गांव के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. उधर, हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. अलगू मिश्रा के घर में पत्नी और पांच बच्चे (तीन बेटियां और दो बेटे) का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, शंकर राम की पत्नी इसरावती और दोनों पुत्र भी सदमे में हैं. घटना से गांव के लोग भी गमगीन है.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
कोरिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसा: बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, पांच की मौत, पांच गंभीर
ग्रामीण अंचलों को मिलेगा बेहतर यातायात, मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का शुभारंभ — लता उसेंडी ने दिखाई हरी झंडी
एपीके फाइल के जरिये ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार
गृहस्थ जीवन और परिवार में कलह व दरिद्रता से परेशान हैं? शिव पंचाक्षर स्तोत्र का जाप बन सकता है आपके दुखों का काल
'20 मिनट पहले बताया था, पर किसी ने....' परिजनों ने सुनाई SMS अस्पताल में हुए अग्निकांड की कहानी, जाने क्या बोले लोग ?