नाहन, 10 मई . सिरमौर जिला बिजली बोर्ड़ पेंशनर कल्याण संघ की बैठक नाहन में आयोजित हुई इसमें बड़ी संख्या में पेंशनरों ने भाग लिया. इस बैठक में सबसे पहले देश की हिफाजत के जुटी भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का स्वागत किया गया और साथ ही पेंशनरों ने कहा कि वो इस समय देश व भारतीय सेना की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और पूरी तरह से देश व सेना के साथ खड़े हैं.
संघ के महासचिव कमलेश पुंडीर ने बताया कि भारत की सेना ने जो बहादुरी व साहस के परिचय दिया है उसका संघ स्वागत व अभिनंदन करता है. और बिजली बोर्ड संघ के सभी पेंशनर देश व सेना के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड प्रबंधन ने अभीतक पेंशनरों के 2016 से लंबित एरियर अदा नहीं किये हैं जिससे पेंशनरों को बड़ी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. अत सरकार को पेंशनरों के लंबित एरियर जल्द अदा करने चाहिए.
—————
/ जितेंद्र ठाकुर
You may also like
अहमदाबाद: चंडोला झील क्षेत्र के बचे घरों पर भी चला बुलडोज़र, हज़ारों बेघर लोगों का क्या होगा?
Cannes 2025 : ऐश्वर्या राय की सफेद साड़ी और बोल्ड लाल सिंदूर वाली पहली झलक, फैन्स बोले- ये है 'रेखा कोर' लुक
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की कविता पढ़ने पर राजद्रोह का केस दर्ज, क्या है पूरा मामला?
कमजोर वैश्विक वृद्धि के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत: आरबीआई
48 रन लुटाए, प्लेऑफ का सपना भी टूटा, दिल्ली कैपिटल्स के इस गेंदबाज पर लगा जुर्माना