जोधपुर, 24 जून (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर ग्रामीण इकाई ने बालेसर में ग्राम पंचायत बेलवा के पटवारी को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बेलवा के पटवार घर में की गई। पटवारी ने यह रिश्वत एक खेत के म्यूटेशन भरने के एवज में मांगी थी।
एसीबी के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी ने बताया कि एक परिवादी ने पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। परिवादी ने खेत खरीदा था और म्यूटेशन के लिए काफी समय से पटवारी के चक्कर लगा रहा था। पटवारी दीपक शर्मा ने म्यूटेशन भरने के बदले रिश्वत की मांग की थी। एसीबी ने जब इस शिकायत का सत्यापन करवाया था तो वह सही निकली। इस पर मंगलवार शाम को एसीबी की टीम ने बेलवा के पटवार भवन में ट्रैप की कार्रवाई की। पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में एसीबी के जोधपुर ग्रामीण निरीक्षक मनीष चौधरी और उनकी टीम मौजूद रही।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात