– अन्य राज्यों में क्यूआर कोड और यात्रा से जुड़े पंपलेट वितरित करने के लिए 05 टीमें हुई रवाना
हरिद्वार, 30 जून (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में लगने वाले भारत के श्रावण मास के सबसे बड़े कांवड़ मेले पर हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड (QR Code) जारी किया है। यह क्यूआर कोड एक वेबसाइट से लिंक है, जहां कांवड़ यात्रा से संबंधित रूट मैप और अन्य जानकारी उपलब्ध होगी। खोया-पाया केंद्र के अधिकारियों के नंबर भी वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे, जिससे यात्रियों को अपने खोए हुए साथियों या परिजनों को ढूंढने में आसानी होगी। यात्रियों को यह भी जानकारी दी जाएगी कि क्यूआर कोड को स्कैन करके कैसे यात्रा से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
हरिद्वार पुलिस ने क्यूआर कोड का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। हरिद्वार पुलिस ने पांच टीमों को नियुक्त कर अलग-अलग पुलिस टीमों को गैर-जनपद और अन्य राज्यों में क्यूआर कोड और यात्रा से जुड़े पंपलेट वितरित करने के लिए रवाना किया है। इन टीमों का मुख्य उद्देश्य कांवड़ यात्रियों को रूट, पार्किंग और अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी प्रदान करना है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने उठा लिया एक और बड़ा कदम, अब किया ऐसा
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बड़ा प्रशासनिक फैसला! नेशनल पार्क में अब आम पर्यटकों की एंट्री बंद, सिर्फ बफर जोन में घूम सकेंगे सैलानी
प्रेमानंद जी महाराज के प्रेरणादायक विचार: तनाव और नकारात्मकता से कैसे बचें?
सीमा पर नशे के सौदागरों की बड़ी साजिश नाकाम! इस जिले में पकड़ी गई अरबों रूपए की पाकिस्तानी हेरोइन, 9 तस्कर गिरफ्तार
1 जुलाई को LPG सिलेंडर के दाम में 60 रुपये की कटौती, सुबह-सुबह मिली गुड न्यूज़, जानें क्या हैं नए रेट