फरीदाबाद, 25 अप्रैल . बैग बदल कर सोने के आभूषण चुराने वाले दो आरोपियों को अपराध शाखा-48 की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि धर्मवीर निवासी झरेडा दिल्ली कैन्ट ने पुलिस थाना सेक्टर-31 में शिकायत दी, जिसमें उसने बताया कि 19 अप्रैल को वह आगरा जाने के लिए बदरपुर बॉर्डर पर बस का इंतजार कर रहा था. तभी वहां पर एक बाईक चालक आया और उससे पूछा कि कहां जाना है, जिस पर शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे आगरा जाना है, तो मोटरसाईकिल चालक ने कहा कि उसकी गाडी एनएचपीसी मैट्रो के पास खडी है, उसमें आगरा चलना, फिर शिकायतकर्ता उसके साथ मोटरसाईकिल पर बैठ गया, तभी एक और लडका मोटरसाईकिल पर पीछे आकर बैठ गया. एनएचपीसी मैट्रो पहुंचने के बाद उन्होंने उसका बैग लिया और वहां से भाग गये. बैग में शिकायतकर्ता के सोने की एक जोडी टोपस, लौंग और चांदी की चुटकी, पायल, गले का पैंडल तथा तीन हजार रू नकद थे. जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर-31 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया. थाना अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सगीर अंसारी निवासी गांव कंचनपुर, जिला बोकारो, झारखण्ड हाल जैतपुर, दिल्ली व वशीम अहमद निवासी हरि नगर एक्सटेंशन, पार्ट-3 जैतपुर, दिल्ली को सूर्या विहार, फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता को अपनी बातों के झांसे में ले लिया और शिकायतकर्ता को कहा कि उनकी गाडी है, जिसमें उसको बिठाकर आगरा ले जाएंगे, एयरप्लेन शिकायतकर्ता को बताया कि उनकी गाड़ी में जो भी सवारी जाती है उस व्यक्ति व उसके सभी सामान की डिटेल उनको कम्पनी में देनी पड़ती है. ऐसा कह कर उन्होंने अपना खाली बैग शिकायतकर्ता को दिया और शिकायतकर्ता का बैग लेकर वहां से निकल गये. पूछताछ के बाद आरोपियों से चोरी का सामान दो हजार नगद और वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है. दोनो आरोपियों को शुक्रवार अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
/ -मनोज तोमर
You may also like
Untold: The Liver King OTT Release Date: When and Where to Watch Brian Johnson's Wild Journey
इस तारीख में पैदा हुए लोग होते हैं लकी. मां लक्ष्मी की रहती है खास कृपा ⤙
सिंधु नदी का पानी पंजाब की ओर मोड़ने के खिलाफ सिंध में व्यापक विरोध प्रदर्शन: स्कूल, कॉलेज और अदालतें भी बंद
जब 15 साल की रेखा को 32 साल का सुपरस्टार जबरदस्ती करता रहा किस, डायरेक्टर ने नहीं बोला कट, एक्ट्रेस की हो गई थी रोने जैसी हालत
Bhilwara में दर्दनाक घटना! राजस्थान में सीमेंट के कट्टों के नीचे दबकर दो मासूमों की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा ?