गुना, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के धरनावदा थानातंर्गत अमूल दूध वाहन की आड़ में गौवंशी की तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने वाहन से आठ गौवंश बरामद किए है। जिन्हे कटने के लिए महाराष्ट्र के बूचड़ खाने ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में वाहन को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुहावद गांव के जंगल से एक एक मालवाहक वाहन में गाय एवं बैल भरकर कटने हेतु ले जाए जा रहे हैं । जिस पर पुलिस मौके पर पहुँची । इस दौरान वाहन चैकिंग लगाई गई। इसी दौरान एक वाहन आता दिखा। जिसके दोनों तरफ अमूल दूध लिखा हुआ था। संदेह होने पर पुलिस ने उक्त वाहन को रोका। वाहन में सवार चालक सहित दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम फारूख पुत्र हाफिज खांन निवासी रेवागंज थाना सारंगपुर जिला राजगढ़ एवं मोहित पुत्र कैलाश मालवीय ली सारखेड़ा थाना सलसलाई जिला शाजापुर के होना बताए ।
कटने के लिए ले जा रहे थे गौवंश
पुलिस के अनुसार वाहन की जांच करने पर उसमें क्रूरता पूर्वक 8 गौवंश भरे हुए मिले। जिनमें 3 बैल और 3 गाय थीं। आरोपियों ने पूछताछ में उक्त गौवंश दुहावद गांव के जंगल से भरकर कटने हेतु महाराष्ट्र के मालेगांव बूचड़ खाना लेकर जाना बताया । पुलिस ने गौवंश को आजाद कराकर सकुशल ग्राम बनेह श्रीराम गौशाला भिजवाया । साथ ही वाहन को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 156/25, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(घ), गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6/9, कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, 11 एवं मोटरयान अधिनियम की धारा 3, 181, 77, 177 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
दो आरोपी गिरफ्तार
– जिले के कैन्ट थानानातंर्गत स्मैक तस्करी के मामल में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार विगत माह पटेलनगर रेलवे अंडरपास से स्मैक का सेवन करते 5 स्मैकची पकड़े थे। पूछताछ के बाद 15 लोगों पर कायमी की गई थी। जिनमें से 10 आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए थे। दो और आरोपी सादाब उर्फ सद्दाम पुत्र मुनब्बर खांन एवं शानू पुत्र शईद खां को भी गिरफ्तार किया है। शानू से 3.12 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा
You may also like
कपिल शर्मा और उनकी पत्नी ने कनाडा में खोला आलीशान रेस्टोरेंट, अंदर की खूबसूरती छोड़िए, मेन्यू देख उड़े सबके होश
गोपाल खेमका हत्याकांड: बेऊर जेल, तीन मोबाइल और 2 गोलियां... किस कुख्यात पर पुलिस को शक
पीएम मोदी चार दिवसीय दौरे पर ब्राजील पहुंचे, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
'नेताजी ने 2012 में कच्चे आम को पका समझने की भूल की', केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
बिहार में वोटर लिस्ट मुद्दा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जानिए किसने दी चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती