गुमला, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . एसपी हरीश बिन जमां की अध्यक्षता में गुरूवार काे मासिक अपराध समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई. अपराध समीक्षा बैठक के बाद विभिन्न घटनाओं में नक्सली मुठभेड में नक्सलियों को मार गिरानेवाले पुलिस अधिकारी और कर्मियों को सम्मानित किया गया. इस कार्रवाई में सक्रिय भूमिका निभाने वाले गुमला जिला बल के पुलिस पदाधिकारी-कर्मियों को महानिदेशक की ओर से दी गयी प्रशस्ति पत्र देकर एसपी ने सम्मानित किया.
वहीं बैठक में आने वाले त्यौहारों के दौरान विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया. वहीं पिछले दिनों मुठभेड़ में जेजेएमपी के 5-5 लाख के दो ईनामी सहित तीन उग्रवादियों को मार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मियों को सम्मानित भी किया गया.
मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, काली पूजा पंडाल, विसर्जन, मेला, यातायात व्यवस्था, छठ घाटों में सीसीटीवी की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी और गोताखोरों की व्यवस्था से संबंधित सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में हत्या, दुष्कर्म, पोस्को, एससी-एसटी एक्ट, लूट, डकैती, गृहभेदन, अपहरण सहित कांडों की समीक्षा की गई.
बैठक में सभी थाना प्रभारियों को लंबित वारंट, कुर्की, गैर तामिला वारंट, लाल वारंट और न्यायालय से जारी स्थाई वारंट का निष्पादन की समीक्षा की गई. साथ ही अप्राकृतिक मृत्यु के मामलों की समीक्षा की गई और ऐसे मामलों में अपने थाना क्षेत्रों में अविलम्ब प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित अनुसंधान करने के संबंध में निर्देश दिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
पायलट लाइसेंस वाला बल्लेबाज जिम्बाब्वे टीम में शामिल,AFG के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम में घोषणा
Trump On Tomahawk For Ukraine: रूस के खिलाफ यूक्रेन को खतरनाक टोमाहॉक मिसाइल देगा अमेरिका?, ट्रंप ने दिया ये संकेत; पुतिन ने रिश्ते बिगड़ने की चेतावनी दी थी
बीकानेर के हेड कॉन्स्टेबल के बेटे ने किया कमाल, RAS परीक्षा में प्रदेशभर में 62वीं रैंक हासिल
कोटा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, गुजरात नंबर ट्रक से पंजाब सप्लाई की अवैध शराब की भारी खेप जब्त
मेरे ही घर में मेरा रेप कर दिया-'संस्कारी बाबूजी' की` करतूत का जब फिल्ममेकर ने किया खुलासा, मचा बवाल