धमतरी, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में नौ अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। पर्व के एक दिन शहर के बाजार में राखियों की अच्छी बिक्री हुई। पर्व के एक दिन मिठाई, फल की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही।
रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार में रौनक देखने को मिली। पर्व के एक दिन शुक्रवार को मकई चौक शनि मंदिर के सामने, बालक चौक, गोल बाजार, सदर मार्ग रामबाग क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर लगी राखी की अस्थाई दुकानों में अच्छी खरीदी बिक्री हुई। शहर के अलावा आसपास के गांव से ग्रामीण खरीदारी करने पहुंचे। दुकानों में भीड़ कुछ ज्यादा ही दिखाई दी। राखी विक्रेता जयकुमार देवांगन कुमार ने बताया कि सप्ताह भर से राखियों की बिक्री हो रही थी। राखी के अलावा मिठाई दुकानों में भी पर्व के लिए तरह-तरह की मिठाइयां बिकी। गुलाब, जामुन, पेड़ा, कलाकंद, नारियल बर्फी जैसी मिठाइयां हाथों हाथ बिकी। इसके अलावा नारियल, केला, सेब व अन्य फलों की बिक्री भी अच्छी हुई। समय के साथ काफी कुछ बदल गया है। किसी समय फोम वाली राखियों का चलन था जो अब धीरे-धीरे काफी बदल चुका है, डोर वाली राखी के साथ चांदी की राखियां भी बाजार में बिकते नजर आई। सराफा व्यवसायी साकेत लुनावत ने बताया कि चांदी की राखियां भी बाजार में उपलब्ध है।पहर दो बजकर 14 मिनट में प्रारंभ हो जाएगा मुहूर्त:
विप्र विद्वत परिषद धमतरी के मीडिया प्रभारी पंडित राजकुमार तिवारी ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस वर्ष पूर्णिमा तिथि नौ अगस्त को दोपहर दो बजकर 14 मिनट में प्रारंभ हो जाएगा। पूर्णिमा तिथि नौ अगस्त को दोपहर एक बजकर 26 मिनट तक रहेगा। उदयातिथि के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व नौ अगस्त को ही मनाया जाएगा। रक्षाबंधन का पर्व इस वर्ष भद्रा से मुक्त रहेगा। राखी ब्रांधने के लिए सूर्योदय से लेकर दोपहर एक बजकर 26 मिनट तक सबसे शुभ रहेगा जो दोपहर तक राखी न बांध पाएगा, वो शाम तक राखी बांध सकते हैं। क्योंकि उदिया तिथि में ढाई घंटे से अधिक पूर्णिमा तिथि रहेगा। ऐसे में शाम तक भी राखी बांध सकते हैं। परिषद ने अपील की है कि रक्षाबंधन पर्व एवं मुहूर्त को लेकर भ्रमित न हों। रक्षाबंधन के दिन इस बार सौभाग्य और शोभन नाम का दो शुभयोग एवं इसी दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। इस दिन रक्षाबंधन बांधना शुभ रहेगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Aaj ka Rashifal 9 August 2025 : मेष से मीन तक, कौन होगा विजेता और किसके लिए दिन होगा चुनौतीपूर्ण
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में विजेताओं की घोषणा
Aaj ka Love Rashifal 9 August 2025 : दिल की धड़कनें तेज होंगी या होंगे दूरियां? पढ़ें आज का लव राशिफल
महेश बाबू की फिल्म 'अथाड़ू 4K' ने फिर से बुकिंग में मचाई धूम
देश के सरकारी बैंकों ने बनाया रिकॉर्ड, 3 महीने में कमाए 44218 करोड़, SBI सबसे आगे