पानीपत, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर चुनाव लड़ने के आरोप में पानीपत जिला परिषद की पूर्व चेयरपर्सन काजल देशवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजी गई शिकायत के बाद हुई। मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत में भाजपा नेता प्रदीप शर्मा ने लिखा था कि काजल देशवाल ने पिछड़ा वर्ग का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर पानीपत जिला परिषद के वार्ड-13 से चुनाव लड़ा। यह वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था। वह भाजपा नेता प्रदीप कुमार की पत्नी ज्योति शर्मा को कुर्सी से हटाकर चेयरपर्सन बनी। बाद में जब उनकी जाति प्रमाणपत्र की जांच शुरू हुई तो भाजपा में शामिल हो गई थी। जांच में जाति सर्टिफिकेट फर्जी साबित हुआ और उन्हें जून 2025 में पद से हटा दिया गया। अब पानीपत सिटी थाना में उनके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। पानीपत जिला परिषद की चेयरपर्सन की कुर्सी पिछले तीन साल में दो बार भरी। पहली चेयरपर्सन ज्योति शर्मा भाजपा के समर्थन से बनीं थी। जबकि दूसरी बार काजल देशवाल चेयरपर्सन बनने के बाद भाजपाई बन गईं थी। दोनों ही लंबे समय तक कुर्सी पर नहीं टिक पाईं। अब चेयरपर्सन की कुर्सी खाली है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
64 साल पहले इतने में मिलता था 10 ग्राम सोना कीमतˈ जान नहीं होगा यकीन
दोनों के साथ अच्छा नहीं हुआ... श्रेयस अय्यर-यशस्वी जायसवाल के लिए छलका रविचंद्रन अश्विन का दर्द, यूं सिलेक्टर्स पर बरसे
ये तेल बन रहा है मर्दों के लिए ज़हर! जानिए क्योंˈ डॉक्टर खाने से मना कर रहे हैं
1972 का वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, भारत की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक कदम
टाटा मोटर्स ने छह साल बाद दक्षिण अफ्रीका के यात्री कार बाजार में फिर से कदम रखा