उदयपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). झीलों की नगरी उदयपुर में अब सड़कों पर उतरने जा रही है कला और संस्कृति की रंगत. उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) के तत्वावधान में अर्बन स्केचर्स उदयपुर, क्रिएटिव सर्कल और ऐसा फॉर यू की पहल पर 6 से 16 अक्टूबर तक दस दिवसीय कला एवं संस्कृति उत्सव ‘रंगत – रास्ता री…’ का आयोजन किया जाएगा. इस अनूठे उत्सव के तहत शहर की सड़कें कला के खुले मंच में तब्दील होंगी, जहाँ नागरिक अपनी कल्पना और सृजनशीलता के माध्यम से उदयपुर की पहचान को नई अभिव्यक्ति देंगे.
कला और संस्कृति का 10 दिवसीय उत्सवयूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि यह आयोजन शहर की सांस्कृतिक आत्मा को सार्वजनिक स्थलों पर जीवंत करने का प्रयास है. इसके तहत नागरिक, कलाकार, विद्यार्थी, आर्किटेक्ट और डिजाइनर मिलकर शहर की दीवारों, सड़कों और संरचनाओं को रंगों से सजाएँगे.
उन्होंने बताया कि उत्सव की शुरुआत Monday सुबह 9:30 बजे नवनिर्मित आरटीओ अंडरपास पर होगी. अगले दस दिनों तक प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से कलाकार और आमजन अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे.
विश्व वास्तुकला दिवस पर होगा शुभारंभकार्यक्रम संयोजक और ख्यातिप्राप्त आर्किटेक्ट सुनील एस. लड्ढा ने बताया कि यह आयोजन विश्व वास्तुकला दिवस के अवसर पर प्रारंभ होगा, जो कला, संस्कृति और शहरी सौंदर्य के मेल का प्रतीक बनेगा.
नागरिकों के लिए, नागरिकों द्वारालड्ढा ने बताया कि ‘रंगत – रास्ता री…’ केवल एक कला प्रदर्शनी नहीं, बल्कि नागरिक सहभागिता का उत्सव है. इसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को शहर के सौंदर्यीकरण में सहभागी बनाना है — ताकि सड़कें केवल रास्ते न होकर कला और संवाद का माध्यम बनें.
सहयोगी संस्थाएँइस पहल में कई संस्थाएँ सहयोग कर रही हैं — उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए), अर्बन स्केचर्स उदयपुर, क्रिएटिव सर्कल, ऐसा फॉर यू, वंडर सीमेंट, बिरला ओपस पेंट्स, बीएनआई उदयपुर, आईआईए, आईआईआईडी, यूसीसीआई और उदयपुर ब्लॉग. यह आयोजन शहर की कला, संस्कृति और विकास के बीच एक सेतु का कार्य करेगा.
आमंत्रण सभी के लिए – बस उत्साह लेकर आएं!यूडीए के निदेशक अभियांत्रिकी संजीव शर्मा ने बताया कि यह उत्सव नागरिकों के लिए, नागरिकों द्वारा और नागरिकों का है. उन्होंने कहा, “आमजन बस अपना उत्साह लेकर आएं, बाकी व्यवस्था हम संभालेंगे. हर रंग एक कहानी कहेगा और हर स्ट्रोक शहर की पहचान बनेगा.”
You may also like
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप` इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
वाराणसी: रिकार्डतोड़ बारिश से जलभराव, निकासी के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर लगा पंप
युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा :साकेत मिश्रा
न्यायलय के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद