टोक्यो, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने मंगलवार को कहा कि उनका देश यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी में भाग लेने के लिए तैयार है। हालांकि, उन्होंने इस सहयोग की प्रकृति और दायरे पर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की।
इशिबा ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से कहा, “हम यह गहराई से चर्चा करेंगे कि हमारे देश को कानून और क्षमताओं के दृष्टिकोण से क्या करना चाहिए और क्या करना संभव है। उसी आधार पर हम उपयुक्त भूमिका निभाएंगे।” उन्होंने दोहराया कि जापान अभी उस चरण में नहीं है जहां समर्थन के सटीक स्वरूप को बताया जा सके।
जापान नाटो का औपचारिक सदस्य नहीं है, लेकिन उसके साथ निकट सहयोग करता है। इशिबा का यह बयान इस बात का संकेत है कि पश्चिमी देश रूस के भविष्य में किसी भी आक्रामक कदम की स्थिति में यूक्रेन को बचाने के लिए व्यापक ढांचा तैयार कर रहे हैं।
इससे पहले सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय नेताओं की बातचीत के बाद सुरक्षा गारंटी पर चर्चा तेज हुई। इसमें यूक्रेन के लिए शांति समझौते के बाद शांति-रक्षक बल (पीस-कीपिंगग फोर्स) तैनात करने की संभावनाएं भी शामिल हैं।
नाटो महासचिव मार्क रुटे ने कहा है कि 30 देश, जिनमें जापान भी शामिल है, एक ऐसा ढांचा तैयार करने पर काम कर रहे हैं जिससे युद्धविराम या पूर्ण शांति समझौते के बाद यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की प्रदेश के सांसदों के साथ मुलाकात
बिना ATM कार्ड के भी निकलवा सकते है कैश अपना लेˈ ये टिप्स
बाबा विश्वनाथ की सप्त ऋषि आरती में सफेद उल्लू भी लगाता है हाजिरी,स्वर्ण शिखर पर रहता है विराजमान
निवेश के लिए बेस्ट है इस प्राइवेट बैंक की एफडी, निवेशको को मिल रहा 7.95 प्रतिशत की दर से रिटर्न, जानें डिटेल्स
शरीर में ये अंग जरूरत से ज्यादा बढ़ने पर 3 तरह के कैंसर का खतरा