-18 जून को थी होनी थी मृतक की शादी-एसपी के निर्देश पर एसआईटी गठित,एक संदिग्ध हिरासत में
पूर्वी चंपारण,26 अप्रैल .जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में मलंग बाबा मंदिर के समीप एक 24 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई.मृतक की पहचान रघुनाथपुर निवासी भोला अंसारी के पुत्र मुस्तफा अंसारी के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है,कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या की गई है. बताया जा रहा है. मृतक मुस्तफा के परिजनो ने बताया कि उसकी शादी इसी साल 18 जून को बंजरिया अंचल के सुंदरपुर में होनी थी.इसको लेकर तैयारियाँ भी की जा रही थी.मृतक के बड़े भाई शौकत अंसारी ने बताया मै घर लौट रहा था, तभी देखा कि मेरे भाई की स्कूटी किनारे खड़ी है और उस पर चावल का बोरा रखा है. पास जाने पर देखा कि सुधीर साहनी उस पर चाकू से हमला कर रहा है. जिसके बाद मैने रोकने की कोशिश की तो उसने मुझ पर भी चाकू से वार करने की कोशिश की.
शोर शराबा सुनकर लोगो के इकट्ठा होने के बाद आरोपी सुधीर मौके से फरार हो गया. पुलिस के अनुसार, मुस्तफा अंसारी का संबंध आरोपी सुधीर सहनी की पत्नी से था. इसी को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हुआ था. करीब दस दिन पहले सुधीर ने मुस्तफा को जान से मारने की धमकी भी दी थी.घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर मोतिहारी सदर एएसपी शिवम धाकड़ के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. टीम ने त्वतरित कारवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि फरार मुख्य आरोपी के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
स्कूल बस का पीला रंग (Yellow Colour) इस वज़ह से होता है। जिसे सुनकर चौंक जाएंगे आप! ⤙
सिरसा सीडीएलयू की प्रोफेसर सुनीता सुखीजा के रिसर्च प्रोजेक्ट का आईसीएसएसआर द्वारा मोनोग्राफ के लिए चयन
योगी आदित्यनाथ बने भारत के सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री: सर्वेक्षण परिणाम
Leopard Captured in Cage in Udaipur's Bachar Village, Villagers Breathe a Sigh of Relief
यूपी में दुल्हन ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, सुहागरात में हुआ चौंकाने वाला खुलासा