गुवाहाटी, 29 अप्रैल . बशिष्ठ पुलिस ने साउकुची विष्णु राभा पथ से अकेस अली (40) को गिरफ्तार किया. आरोपित बरपेटा का स्थायी निवासी है. चोर की निशानदेही पर पुलिस ने कबाड़ी जोनाब अली के गोदाम पर छापा मारा. जोनाब अली भी बरपेटा का निवासी है.
पुलिस मुख्यालय से जारी आज एक बयान के अनुसार छापे में पुलिस ने 28 किलो एल्यूमिनियम वायर, 47 किलो कॉपर वायर बरामद किया. साथ ही एक बैटरी, दो ड्रिल मशीन, दो कटर मशीन, एक वेल्डिंग कटर मशीन, एक गैस कटर मशीन बरामद हुई.
इनके अलावा एक सेमसंग मोबाइल और एक पोको मोबाइल भी जब्त किए गए. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
सर्राफा दुकान से दिनदहाड़े सोने चांदी से भरा बैग ले भागे बदमाश
जावेद अख्तर ने रचनात्मक स्वतंत्रता को बाजारवाद से बचाने के लिए मजबूत तंत्र बनाने का किया आग्रह
अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने पर यूपी रेरा के बारह कर्मचारी बर्खास्त
अहमदाबाद: सैकड़ों घरों पर रातों रात चला बुलडोज़र, किस आधार पर हो रही है ये कार्रवाई, क्या कह रही है पुलिस?
रघुवंशी-रिंकू की साझेदारी और पॉवरप्ले के तूफान से कोलकाता ने दिल्ली को दिया 205 रन का टारगेट