उत्तरकाशी, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) बीते 29 जुलाई को अतिवृष्टि से बंद यमुनोत्री हाईवे ओजरी के पास वाशआउट होने के बाद आवाजाही बहाल करने के लिए वैली ब्रिज का आधा कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द दो से तीन दिनों में वैली ब्रिज तैयार होकर पुनः आवाजाही सुचारू हो जायेगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज रावत ने बताया कि अतिवृष्टि से वाशआउट वाले हिस्से में वैली ब्रिज तैयार करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है। उन्होंने मौके का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद बताया कि यमुनोत्री हाईवे बहाली के कार्य में दिन रात कार्य किया जा रहा है और वैली ब्रिज निर्माण को तीव्र गति से पूर्ण किया जा रहा है।
वैली ब्रिज से दो से तीन दिन में आवाजाही सुचारू हो जायेगी। कहा कि जब तक ओजरी में वैली ब्रिज बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को पैदल मार्ग से सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की व्यवस्था की हुई है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
विंबलडन डबल्स चैंपियन हेनरी पैटन पर 9,200 पाउंड का जुर्माना, कथित अभद्रता को लेकर अपील की तैयारी
आटो चालक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश
बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट
टॉम क्रूज़ और अना डे आर्मास के रिश्ते की पुष्टि: कैटी होम्स का इशारा