रांची, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली के अवसर पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने सोसई ग्रामीण जलापूर्ति पाइप शिफ्टिंग योजना और चान्हो प्रखंड के सोनचिपी टाना भगत आश्रम परिसर में गेस्ट हाउस, चहारदीवारी और सौंदर्यीकरण कार्य का शुक्रवार को शिलान्यास किया. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की भी उपस्थित रहे.
यह जलापूर्ति योजना मांडर प्रखंड के चार पंचायतों के आठ गांवों के लगभग चार हजार परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगी. इससे लगभग 40 साल बाद सोनचिपी टाना भगत आश्रम का स्वरूप बदल जाएगा.
मंत्री ने कहा कि एनएचएआई की ओर से सड़क निर्माण के दौरान जलापूर्ति योजना क्षतिग्रस्त होने के बाद रांची से दिल्ली तक प्रयासों के बाद योजना स्वीकृत हुई है. उन्होंने कहा कि यह योजना हजारों परिवारों को शुद्ध जल देगी. उन्होंने टाना भगतों को गांधीवादी विचारधारा का प्रतीक बताते हुए कहा कि अब सरकार उनके हक-अधिकार सुनिश्चित करेगी.
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि आश्रम की रौनक फिर लौट रही है. उन्होंने टाना भगत विकास प्राधिकार के पुनर्गठन की जरूरत बताते हुए कहा कि इसमें टाना भगतों को निर्णायक पद मिले. और चेयरमैन भी उन्हीं में से कोई एक व्यक्ति हो.
कार्यक्रम में बीडीओ चंचला कुमारी, मंगा उरांव, फिलिप सहाय एक्का, शेरोफिना मिंज, जुवेल तिग्गा सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे में होगी रिकॉर्ड्स की बारिश, रोहित-कोहली समेत कई खिलाड़ी इतिहास रचने की दहलीज पर
DA Hike : UP सरकार ने 14 लाख कर्मचारियों को दिया बोनस, जानिये कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता?
PM Kisan Samman Nidhi : 31 लाख फर्जी नाम कटने वाले, चेक करें अपना स्टेटस
हर्ष संघवी की अपील का असर, शुभचिंतक ने होर्डिंग छोड़ 30 लोगों की नेत्र सर्जरी के लिए दिया दान
बिहार अब 'जंगलराज' नहीं, 'विकासराज' की पहचान बन चुका है : मानिक साहा