अगली ख़बर
Newszop

सड़क दुर्घटना में मृत बीएसएफ जवान को नम आंखों से दी गई विदाई

Send Push

जलपाईगुड़ी, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . डामडिम के निवासियों ने अपने लाडले सीमा सुक्षा बल (बीएसएफ) जवान बलिराम भारती (38) को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. डामडिम के कदमतला इलाके के निवासी बलिराम भारती रांची में कार्यरत थे. दो दिन आगे ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना में उनका निधन हो गया. Saturday सुबह ताबूत में रखा पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा. उदलाबाड़ी से डामडिम तक के स्थानीय लोग बलिराम के पार्थिव शरीर को बाइक जुलूस के रूप में घर ले आए. जिसके बाद डामडिम में शोक की लहर छा गई. उनके माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों केे साथ ही रिश्तेदार भी फूट-फूट कर रो पड़े. पड़ोसी, दोस्त और बड़ी संख्या में आम लोग उनके घर अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े. फिर उनके पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ डामडिम रेलवे स्टेशन के छठघाट ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. क्षेत्र के सैकड़ों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इस दौरान डामडिम का आसमान ‘बलिराम भारती अमर रहे’ और ‘भारत मातर जय’ के नारों से गूंज उठा.

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें