राजगढ़, 27 अप्रैल . आपरेशन प्रहार के तहत पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को गुलखेड़ी व कड़ियासांसी के 44 फरार आरोपितों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प लिया है. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं जिले के पुलिस बल के अथक प्रयासों से यह सफलता मिली, इस पहल के माध्यम से समाज में पुर्नवास एवं अपराधमुक्त वातावरण स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.
समर्पण करने वाले आरोपितों में अभिषेक पुत्र विनोद सांसी, अतुल पुत्र विनोद सांसी, ऋषिकेश पुत्र बालकिशन सांसी, रुकसाना पत्नी बालकिशन सांसी, बालकिशन पुत्र छतरसिंह, ऋषि पुत्र अनूप सांसी, उसका भाई हरियत, शंकर पुत्र छगनलाल, सोहन पुत्र गजो सांसी, उसका भाई कोहिनूर, कालूराम, अफसर पुत्र घांसीराम सांसी, राजकुमार पुत्र चंदरसिंह, रतनसिंह पुत्र केशरसिंह, दिलीप पुत्र रतनसिंह, शमशेर पुत्र सुमेरसिंह, जैकी पुत्र उमरावसिंह, इशिका पिता उमरावसिंह, जगदीश पुत्र हरनामसिंह, अजबसिंह पुत्र सज्जनसिंह, शोभाराम पुत्र दयालसिंह, ओम पुत्र अशोकसिंह, बसंतकुमार पुत्र घासीराम, सोहन पुत्र बालकिशन, विकास पुत्र गजराज, मोनू पुत्र नरपतसिंह, मीनाक्षी पत्नी विकास, जमशेरसिंह पुत्र धारो छायल निवासी गुलखेड़ी, शैलेन्द्र पुत्र नेहरु सांसी, नगमा पत्नी शैलेन्द्रसिंह, गुरुदीप पुत्र तखतसिंह, संजू पुत्र रामबगस, विकास पुत्र रतनसिंह, अरबे पुत्र कन्हैयालाल, जितेन्द्र पुत्र कन्हैयालाल, अंकित पुत्र जितेन्द्रसिंह, विनय पुत्र रामेश्वरसिंह, मयंक पुत्र शमशेरसिंह, जैकी पुत्र सूरजसिंह, रोहन पुत्र कृपालसिंह और संतोष पुत्र हजारीलाल सांसी शामिल है. इस अवसर विधायक मोहन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, दीपेन्द्रसिंह चैहान, नरसिंहगढ़ एसडीओपी उपेन्द्रसिंह भाटी, बोड़ा थानाप्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
गौरी योग के कारण मिथुन समेत इस राशि के लोग बनेंगे अमीर, अचानक धन वृद्धि की संभावना
Gold Prices at Record Highs! How to Redeem Your Sovereign Gold Bond Early — Know Rules and Process
आज का मौसम (28 अप्रैल 2025): कहीं राहत, कहीं आंधी-पानी! जानें आपके शहर में कैसा रहेगा हाल?
ट्रेन में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां. किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म ⤙
कर्नाटक में घरेलू हिंसा का शिकार एक और इंजीनियर ने की आत्महत्या