जोधपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में आज गुरू पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा व उमंग से मनाया जा रहा है। लोग अपने अपने गुरूओं की सेवा चाकरी के साथ उनके दर्शनार्थ मंदिरों और आश्रम में आ रहे है। निकटवर्ती शिकारपुरा स्थित एक आश्रम में गुरुवार सुबह हादसा हो गया। अत्यधिक भीड़ को देख कर एक सांड अनियंत्रित हो गया। वह अपने सींगों से श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि महिला सहित दो लोग जख्मी हो गए। इन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। बाद में सांड को नियंत्रित कर अन्यत्र छोड़ा जा सका।
पुलिस के अनुसार लूणी के शिकारपुरा में स्थित एक आश्रम में गुरुवार सुबह से ही गुरू पूर्णिमा पर काफी श्रद्धालु आए हुए थे। इस बीच एक आवारा सांड वहां अंदर आ गया। अत्यधिक भीड़ के बीच सांड अनियंत्रित हो गया और उसने अपने सींगों से हमला करना शुरू कर दिया। उसे बाहर जाने का मार्ग नहीं मिला। उसके सींगों से घायल पाली के रोहट निवासी 75 साल के केवलराम की मौत हो गई। वहीं लूणी फींच की एक महिला और एक बुजुर्ग भी जख्मी हो गए। बाद मेें उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सांड के अनियंत्रित होने पर एक बारगी वहां अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि भगदड़ वाली स्थिति नहीं बनी अन्यथा और बड़ा हादसा हो सकता था।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
महाराष्ट्र: सचिन कुर्मी की हत्या मामले में योगेश कदम ने एसआईटी जांच की घोषणा की
लॉर्ड्स टेस्ट : 99 पर नाबाद लौटे रूट, पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 251/4
बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने किशनगंज में अमीन को एक लाख रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के निर्णयों से विकास को मिलेगी दिशा: मोहन चरण माझी
वाराणसी: सावन से पहले ही डूब गए गंगा नदी के सभी घाट, नौका संचालन पर रोक, पर्यटन व्यापार पर होगा असर