रायपुर 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से टिकटिंग प्रणाली में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है ।
इसी कड़ी में बुधवार की शाम को रायपुर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने मोबाइल यू.टी.एस. टिकटिंग सेवा का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी , सहायक वाणिज्य प्रबंधक अविनाश कुमार आनंद उपस्थित रहे ।
रायपुर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल यू.टी.एस. टिकटिंग सेवा से अब टी.टी.ई आपके लिए सीधे मोबाइल से टिकट बना सकेंगे । इससे लंबी कतारों से मुक्ति सफ़र होगा और भी तेज़ और सुविधाजनक। टी.टी.ई द्वारा स्टेशन परिसर पर इस मशीन द्वारा 3 मिनट के भीतर यात्रियों को टिकट उपलब्ध करा सकेगे ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने आग्रह किया है, यात्रीगण कृपया डिजिटल भुगतान को अपनाकर रेलवे की इस नवीन पहल का लाभ उठाएँ और रेलवे को अधिक स्मार्ट और सुविधाजनक बनाने में सहयोग करें । इन मशीनों से इन माध्यमों से टिकट बुक कर टिकट काउंटर में लगने वाली लाइन से निजात पायें तथा अपना कीमती समय बचाकर सुहाना सफर का लाभ उठाएँ ।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
जीवन का असली धन जो जीवन ही नहीं मृत्यु के बाद भी काम आता है
कुरान जलाने वाली नेता ने क्यों उगला इस्लाम को लेकर जहर?, सिर्फ 1% है यहां मुस्लिमों की आबादी
मां के प्रेमी को बेटी ने लगाया फोन बोली- 'रात में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप`
दौसा में शिक्षक बना दरिंदा! छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में महिलाओं ने चप्पलों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखे वायरल वीडियो
बैंगलोर में बिजली कटौती की जानकारी: प्रभावित क्षेत्र और मौसम की चेतावनी