बलरामपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले में पिछले चौबीस घंटे लगातार झमाझम बारिश के कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। जिले की कन्हर नदी अपने उफान पर है। एनीकट के ऊपर से पानी फ्लो हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार और सोमवार को बारिश की संभावना है। वहीं मंगलवार को मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है।
जिले में अब तक 427.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से अब तक 427.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। आज रविवार को तहसील बलरामपुर में 53.3 मि.मी., डौरा-कोचली में 57.0 मि.मी., कुसमी में 83.0 मि.मी, सामरी में 78.3 मि.मी., चांदो में 31.0 मि.मी., शंकरगढ़ में 4.0 मि.मी., रामानुजगंज में 20.4 मि.मी., रामचंद्रपुर में 31.0 मि.मी., राजपुर में 44.7 मि.मी., वाड्रफनगर में 105.5 मि.मी., रघुनाथनगर में 36.2 मि.मी. तथा चलगली में 36.0 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 48.3 मि.मी. वर्षा हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
भारी बारिश के चलते एमपी में जोहिला डैम के चारो गेट खुले
बाघेरी नाका बांध में फिर चली पानी की चादर! बनास नदी की आवक से 18वीं बार छलका जलाशय, बना प्रकृति का अद्भुत नज़ारा
अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, 4 दिन में दर्शनार्थियों की संख्या 70 हजार के पार
एमएलसी 2025: एमआई न्यूयॉर्क की सीजन में सातवीं हार
Petrol Diesel Price: देश के महानगरों और राजस्थान में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल के भाव, लेने जा रहे हैं तो जान ले कीमत