इंदौर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). Madhya Pradesh के इंदौर शहर में नंदलालपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां 24 किन्नरों ने एक साथ जहरीला पदार्थ पी लिया. सभी को तुरंत उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस घटना के बाद सीएमएचओ को प्रभावित सभी लोगों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं.
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पंडरीनाथ थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम लगभग 24 किन्नरों द्वारा किसी जहरीले पदार्थ के सेवन की सूचना मिली थी. प्रारंभिक जांच में फिनायल पीने की बात सामने आई है, हालांकि उन्होंने कौन-सा पदार्थ पिया, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी. जहरीला पदार्थ पीने के पीछे क्या कारण थे, यह अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
सूचना मिलने पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया भी एमवाय अस्पताल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली.
एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि शाम के समय किन्नर समाज के डेरे में हंगामे की सूचना मिली थी. इस पर थाना प्रभारी पंडरीनाथ, एसपी सराफा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. इस दौरान कुछ किन्नरों ने संदिग्ध वस्तु का सेवन कर लिया था. सभी को तत्काल उपचार के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया. स्थिति सामान्य होने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे और आगे की कार्रवाई की जाएगी.
You may also like
वाहन के नंबर के साथ छेड़छाड़ करने वाले 18 वाहन मालिकों पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
आदिवासी हुंकार रैली की पूर्व संध्या पर आदिवासी संगठनों ने निकाला जुलूस
पति की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने के लाले फिर` कार में खोला ढाबा अब रोज भरती है कई लोगों का पेट
भिखारी निकली लखपति, एक बेटा विदेश में तो दूसरा बड़ा` व्यापारी, जानें रोड पर क्यों मांग रही थी भीख
ये तेल बन रहा है मर्दों के लिए ज़हर! जानिए` क्यों डॉक्टर खाने से मना कर रहे हैं