Next Story
Newszop

इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल हाेने तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना,एयरपाेर्ट अमेरिका के टैरिफ पर बरसे

Send Push

पटना, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । इंडिया गठबंधन की एक अहम बैठक में शामिल होने गुरुवार काे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

इस दाैरान एयरपाेर्ट पर पत्रकाराें के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने अमेरिका की ओर से भारत पर बढ़ाये गये टैरिफ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी पर हमला बाेला और कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने 50% टैरिफ बढ़ा दिया है, लेकिन भारत सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। देश को भारी नुकसान हो रहा है और प्रधानमंत्री चुप हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति 28 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार भी इस पर बोलने की ज़रूरत नहीं समझी। अब यही लोग बिहार में आकर कहेंगे कि हम ‘विश्वगुरु’ बन गए। इससे समझिए कि देश कैसे चलाया जा रहा है।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वे इंडिया गठबंधन की एक अहम बैठक में शामिल होने दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में इंडिया गठबंधन की एक बड़ी बैठक हो रही है, जिसमें मैं भाग लूंगा। साथ ही रक्षाबंधन भी है और मेरी बहन दिल्ली में रहती है, तो उससे मिलने भी जा रहा हूं।

चुनाव आयोग की ओर से उन्हें नोटिस भेजे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें चुनाव आयोग की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है। हमें अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से नोटिस मिला है, जिसका हम जवाब दे रहे हैं। सफाई देते हुए उन्हाेंने पत्रकाराें से ही पूछा कि अब बताइए, दो ईपीक नंबर किसने जारी किए? जिसने जारी किए वही हमसे सवाल कर रहा है कि ये कहां से आए। गलती किसी और की, लेकिन जवाब हमसे मांगा जा रहा है।

अनंत सिंह के जेल से बाहर आते ही जदयू से चुनाव लड़ने की घाेषणा करने के सवाल पर वे जबाव देने से बचते दिखे, उन्हाेंने इसका जवाब अपने प्रवक्ता बंटू सिंह पर देने का छाेड़ दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Loving Newspoint? Download the app now