नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तरफ से घोषित किए गए उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन बुधवार सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे। सीपी राधाकृष्णन के नामांकन में प्रधानमंत्री मोदी खुद प्रस्तावक बनेंगे। इससे पहले मंगलवार को संसद भवन में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन को गठबंधन के सांसदों से मिलवाया और उनके समर्थन की अपील की।
जबकि विपक्षी इंडी गठबंधन की तरफ से उप राष्ट्रपति पद के लिए बी. सुदर्शन रेड्डी के नाम की घोषणा की गई है। वे 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। बी सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश और गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। वे साल 2011 में उच्चतम न्यायालय से रिटायर हुए।
उल्लेखनीय है कि उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने इस चुनाव के लिए 7 अगस्त को अधिसूचना जारी की। उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद भवन में 9 सितंबर को चुनाव होगा और नतीजे इसी दिन घोषित होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like
Samsung Galaxy A55 5G: बंपर ऑफर! 13000 रुपए सस्ता हुआ 32MP सेल्फी कैमरे वाला ये फोन
Maruti Jimny SUV खरीदने का सही टाइम, कीमत में ₹1 लाख की कटौती
लुटेरी चींटियां: सोने की चेन पर मारा हाथ घसीटते हुए अपनेˈ साथ ले गई देखें Video
NEET PG 2025: कैसा रहेगा कट-ऑफ? पाँच सालों के आंकड़ों से जानें
रात में नग्न अवस्था में सोना सेहत के लिए अच्छा हैˈ या बुरा? सच्चाई जान दिमाग हिल जाएगा