कोलकाता, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । महानगर कोलकाता के आनंदपुर इलाके में एक पॉश हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के पास स्थित नहर से मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
एक अधिकारी ने बताया कि हम हर तरीके से मामले की जांच कर रहे हैं, हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। शव एक पॉश हाउसिंग सोसाइटी के पास नहर से बरामद हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फिलहाल अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस फिलहाल उस स्थान की बारीकी से जांच कर रही है जहां से शव बरामद किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण साफ़ हो सकेगा।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
चीन में लोकप्रिय हो रहे एक वीडियो गेम ने कैसे बढ़ा दी महिलाओं की चिंता?
टेक्सस में बाढ़ से कम से कम 107 लोगों की मौत, दर्जनों लोग अब भी लापता
अपर प्रशासक ने भवन निर्माण रोकने और सील करने का दिया आदेश
प्रखंड और अंचलों में लगे जनता दरबार में अधिकारियों ने सूनी समस्याएं
हंसापुर के दुधिया पानी को देखने लग रहा है सैलानियों का मेला