Next Story
Newszop

कलेक्टर ने की सेवा भारती के कार्यों की सराहना, संस्था समाजसेवा के क्षेत्र में कर रही बेहतर कार्य

Send Push

गुना, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने सेवा भारती के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि संस्था समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होने जिले के विकास हेतु समाज के सभी वर्गों को संगठित होकर कार्य करने की बात कही। कलेक्टर रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर महावीरपुरा में सेवा भारती के प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र को मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे। एक दिवसीय शिविर में सेवा भारती द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्पों की समिति सदस्यों, निवेदिता भारती सदस्याओं, संस्कार केंद्र की शिक्षिकाओं तथा वैभव श्री समूह की बहनों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सेवा भारती की गतिविधियों में सहभागिता बढ़ाना तथा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण व सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना रहा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा भारती प्रांत संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह सोलंकी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक गिर्राज अग्रवाल उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथि परिचय जिला सेवा प्रमुख ओमपाल परमार द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं सेवा भारती की संकल्पना एवं उद्देश्यों पर सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने विस्तार से प्रकाश डाला।अतिथियों का स्वागत डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी, डॉ भूपेंद्र धाकरे, विजय श्रीवास्तव, वीरेंद्र अहिरवार एवं काशीराम उरैया द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। संचालन अखिलेश विजयवर्गीय ने किया। समापन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यवाह अशोक अग्रवाल ने प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। आभार प्रदर्शन नंद किशोर ग्वाल ने किया। अंत में विभाग समन्वयक प्रमोद यादव ने कल्याण मंत्र पढ़ा।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now