अगली ख़बर
Newszop

हर ब्लॉक में बनेगी एक मॉडल गौशाला, विकास योजनाओं में तेजी लाएं बीडीओ : डीएम

Send Push

मीरजापुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जनपद के सभी खंड विकास अधिकारियों और ग्राम विकास अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही योजनाओं को गति देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों में व्यक्तिगत रुचि लेकर तेजी लाएं ताकि Chief Minister डैशबोर्ड की रैंकिंग में सुधार हो सके.

डीएम ने एनआरएलएम के अंतर्गत गठित समूहों को सक्रिय कर उन्हें समय से रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराने तथा बैंकों से बेहतर समन्वय बनाने के निर्देश दिए. सामूहिक विवाह योजना के तहत हलिया, नरायनपुर, जमालपुर और छानबे ब्लॉकों में 150-150 तथा अन्य ब्लॉकों में 100-100 आवेदन 20 अक्टूबर तक हर हाल में भरवाकर सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए, ताकि नवंबर के पहले सप्ताह में विवाह सम्पन्न कराया जा सके.

उन्होंने फैमिली आईडी, पंचायत स्तर पर नियमित बैठकों और संचारी रोग अभियान में विभागीय भागीदारी पर भी जोर दिया. डीएम ने कहा कि 2 से 17 अक्टूबर तक हर ग्राम पंचायत में खुली बैठक आयोजित हो, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व एएनएम कैंप लगाकर जांच और योजनाओं की जानकारी दें.

गौशालाओं के संदर्भ में डीएम ने निर्देशित किया कि हर ब्लॉक में कम से कम एक मॉडल गौशाला विकसित की जाए, जहां स्वस्थ गौवंश, चारा, पेयजल और स्वास्थ्य परीक्षण की पूरी व्यवस्था हो. बीडीओ स्वयं निरीक्षण कर रिपोर्ट सीडीओ को भेजें.

इस दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट अंशुल हिन्दल, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित सभी खंड विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद

रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें