जबलपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी दीपक सक्सेना के निर्देश पर कांवड यात्रा के दौरान जबलपुर शहर के स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने में होने वाली यातायात संबंधी कठिनाइयों एवं छात्र हित को देखते हुए सोमवार, 21 जुलाई को नगर निगम जबलपुर सीमा क्षेत्र एवं मटामर में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय मान्यता प्राप्त शालाओं में विद्यार्थियों के लिये अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश सीबीएससी एवं आईसीएसई से संबंधित स्कूलों पर भी लागू होगा।
जारी आदेश में कहा गया है कि जबलपुर शहर में सोमवार 21 जुलाई को आयोजित कांवड यात्रा सिद्धघाट ग्वारीघाट से प्रारंभ होकर रामपुर चौक गोरखपुर, शास्त्री ब्रिज, तीनपत्ती, मालवीय चौक, लार्डगंज, बडा फुहारी, कमानिया, सराफा, लकडगंज, बेलबाग, घमापुर, शीतलामाई, कांचघर, सतपुला, गोकलपुर, रांझी खमरिया स्टेट होते हुए करीब 35 किलोमीटर का सफर तय कर मटामर पहाडी पर स्थित भगवान नर्मदेश्वर भोलेनाथ मंदिर कैलाशधाम पर पहुंचेगी। कांवड यात्रा में एक लाख से अधिक श्रद्वालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अवकाश के कारण बाधित शैक्षणिक पाठ्यकम की पूर्ति अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखण्ड लगाकर की जायेगी।
कैलाशधाम मटामर में कलेक्टर एवं एसपी ने कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने शनिवार को कांवड़ यात्रा के संबंध में मटामर स्थित नर्मदेश्वर भोलेनाथ मंदिर कैलाशधाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैलाशधाम मटामर में सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, ताकि कांवडि़यों एवं श्रृद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा न हो।
कलेक्टर सक्सेना ने सुरक्षा के सभी इंतेजाम सुनिश्चित करने के निर्देश भी इस अवसर पर दिये। उन्होंने मंदिर परिसर तक जाने और वापसी के मार्ग का जायजा भी लिया तथा इस मार्ग में आवश्यक सुधार करने कहा। ट्रॉफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए उचित स्थल पर पार्किंग स्थल बनाने के निर्देश भी दिये। इस दौरान उन्होंने पुजारियों से भी व्यवस्था सुनिश्चित करनें में सहयोग की आपेक्षा की।
कैलाशधाम मटामर के पूर्व कलेक्टर व एसपी सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने ग्वारीघाट पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बाढ़ की स्थिति में सुरक्षा के मापदंडों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड, एडीशनल एसपी आनंद कलादगी, संबंधित क्षेत्र के एसडीएम व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मशहूर वयोवृद्ध एथलीट रहे फौजा सिंह का अंतिम संस्कार आज, 14 जुलाई को तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर
चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपित तौसिफ राजा कोलकाता में गिरफ्तार, बिहार पुलिस व बंगाल एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई
रांची के मांडर में दर्ज की गई 140 मिमी बारिश
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश आज बेटे चैतन्य से ईडी दफ्तर में करेंगे मुलाकात
BAN vs PAK 1st T20I Dream11 Prediction: लिटन दास या सलमान आगा, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team