मुरादाबाद, 13 मई . मुरादाबाद जनपद के थाना छजलैट क्षेत्र में एक सप्ताह से लगातार तेंदुए दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार शाम को छजलैट के गांव मुंडाला में फिर तेंदुआ देखा गया, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है. 2 दिन पहले भी इसी गांव में तेंदुए के पंजे के निशान मिले थे.
इसके अलावा बीते दो मई को कांठ के साहूपुर स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में तेंदुआ घुस गया था. जिसे तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया था. नौ मई को छजलैट के नक्संदाबाद में तेंदुए ने किसान दलवीर को हमला कर घायल कर दिया था. वन विभाग ने इस तेंदुए को उसी दिन रेस्क्यू कर पकड़ लिया था. अब छजलैट के मुंडाला के जंगल में तेंदुआ दिखाई दिया है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
डिप्टी वन रेंजर पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि मुंडाला गांव में तेंदुए की सूचना मिली है. तेंदुए के पंजे के निशान के आधार पर पड़ताल की जा रही है. जल्दी तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
देवरिया : बारात में भोजन करते समय युवक को मारी गोली , मौत
नगर निगम शिमला ने 1870 से 2015 तक का रिकॉर्ड किया डिजिटल, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र घर बैठे होंगे उपलब्ध
व्यवस्था परिवर्तन में चल रहा कर्मचारियों को डराने धमकाने का खेल : विश्व चक्षु
अब नहीं चलेगा 'कागजी बहाना', ई-ऑफिस से हर दफ्तर बनेगा स्मार्ट
देशभक्ति का मीठा अंदाज! पाकिस्तानी नाम वाली मिठाइयों पर सर्जिकल स्ट्राइक, हलवाइयों ने मिठाइयों के नाम किया बदलाव