New Delhi, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली की सड़कों को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के मिशन के तहत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों में टिंटेड या काले शीशों के उपयोग के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना है.
ट्रैफिक के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्यवीर कटारा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने 1 नवंबर से 6 नवंबर तक चलाए गए एक सप्ताह विशेष अभियान में 2,235 वाहनों के चालान काटे हैं. जिनमें टिंटेड शीशों का प्रयोग पाया गया. अभियान का मकसद केवल चालान काटना नहीं बल्कि लोगों को यह जागरूक करना भी है कि अत्यधिक गहरे शीशे सड़क सुरक्षा के लिए कितने खतरनाक हैं.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि अधिक गहरे शीशे न केवल ड्राइवर की दृष्टि को प्रभावित करते हैं, बल्कि ये अपराधियों को छिपने का मौका भी देते हैं. ऐसे वाहन कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बन जाते हैं क्योंकि पुलिस के लिए अंदर बैठे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखना मुश्किल हो जाता है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पिछले एक वर्ष में करीब 20,232 चालान टिंटेड शीशों के खिलाफ जारी किए हैं. यह अभियान पुलिस की सख्त नीति और जनता की सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि ऐसे अभियान न केवल नियमों का पालन कराने के लिए जरूरी हैं, बल्कि नागरिकों में ट्रैफिक अनुशासन और जिम्मेदार ड्राइविंग की आदत विकसित करने में भी मददगार साबित होते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like

पाकिस्तान के F-16 विमानों पर परमाणु बम देखे... पूर्व अमेरिकी अधिकारी का सनसनीखेज खुलासा, बोले- इंदिरा गांधी से हुई 'गलती'

बीएसएफ, आरपीएफ ने तस्कर को किया गिरफ्तार, 30 लाख रुपए का सोना जब्त

राइजिंग राजस्थान में हुए एमओयू को धरातल पर मूर्त रूप दें : मुख्य सचिव सुधांश पंत

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम और चिकित्सा मंत्री खींवसर ने की बजट घोषणाओं की समीक्षा

राजस्थान के पूर्व विधायक गिरिराज मलिंगा को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं




