नई दिल्ली, 25 अप्रैल . सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके माहेश्वरी की अध्यक्षता वाली बेंच ने ड्रग्स मामले में अकाली दल नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से मिली जमानत को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है. मजीठिया को हाई कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.इसके पहले 4 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने मजीठिया को निर्देश दिया था कि वे 17 मार्च को एसआईटी के समक्ष जांच के लिए पेश हों. सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने कहा था कि बिक्रम मजीठिया सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं. इस पर मजीठिया की ओर से कहा गया था कि उन्हें राजनीतिक कारणों से परेशान किया जा रहा है.दरअसल, इस मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कार्यकाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई थी.
/संजय
/ सुनीत निगम
You may also like
भारत पाकिस्तान समाचार: भारत और पाकिस्तान के बीच मिसाइल मुद्दे पर किसका पलड़ा भारी है?
मध्य प्रदेश : वायु सेना के विमान से गिरी चीज से मकान क्षतिग्रस्त, जांच होगी
जम्मू कश्मीर हमला: पाकिस्तान ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, आतंकियों को बताया 'स्वतंत्रता सेनानी'
जम्मू कश्मीर हमला: गृह मंत्री का पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सख्त आदेश
पूरा देश सरकार के साथ, इंदिरा गांधी जैसी रणनीति अपनाने की जरूरत : हुसैन दलवई