Next Story
Newszop

डीएम ने दिव्यांग रामसुखी की सुनी फरियाद, ट्राईसाईकिल भेंट कर दी खुशी

Send Push

हरदोई, 05 मई . जिलाधिकारी मंगला प्रसाद के सामने साेमवार काे एक दिव्यांग महिला राम सुखी जन सुनवाई के दौरान पहुंची. फरियादी ने कहा कि वह घर में अकेली हैं और दिव्यांग हैं और ट्राईसाईकिल दिलाने का अनुरोध किया ताकि वह आसानी से आवागमन कर सके. जिलाधिकारी ने तत्काल दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी को बुलवाया तथा एक ट्राईसाईकिल देने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी के निर्देश पर दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी ने तत्काल एक ट्राईसाईकिल लेकर आये, जिसे डीएम ने अपने हाथों से फरियादी महिलारामसुखी को सौंप दी.

दरहसल अहिरोरी विकास खण्ड के भगवान पुरवा मजरा जलालपुर की रहने वाली रामसुखी ने बताया कि उनके पास आवास भी नहीं है. वह पन्नी डालकर रहती हैं. यह सुनकर जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से तत्काल बीडीओ अहिरोरी से बात की तथा फरियादी महिला रामसुखी को नियमानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में शामिल करने के निर्देश दिए. फरियादी दिव्यांग ट्राईसाईकिल लेकर और स्वयं के मकान के भराेसे की ख़ुशी के साथ कलेक्ट्रेट कक्ष से विदा हुईं. फरियादी रामसुखी व उनके साथ आयी उनकी बहन ज्ञानवती ने जिलाधिकारी का धन्यवाद किया. —————-

/ अंबरीश कुमार सक्सेना

Loving Newspoint? Download the app now