सिवनी, 12 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत sunday की रात्रि में सिवनी नगर में महाविद्यालयीन छात्रों का पथ संचलन निकाला गया. यह संचलन जनपद पंचायत सिवनी परिसर से प्रारंभ होकर शुक्रवारी चौक, नेहरू रोड, दुर्गा चौक, मठ मंदिर मार्ग, छिंदवाड़ा चौक, नगर पालिका, बस स्टैंड होते हुए पुनः जनपद पंचायत परिसर में सम्पन्न हुआ.
संचलन में लगभग 160 महाविद्यालयीन छात्र’’ सम्मिलित हुए. प्रतिभागी स्वयंसेवक परंपरागत गणवेश में दंड (लाठी) लेकर अनुशासित पंक्तियों में पथ संचलन कर रहे थे. संचलन के साथ घोष दल ने भी तालबद्ध वादन से माहौल उत्साहपूर्ण बनाया.
कार्यक्रम में विभाग कार्यवाह, नगर कार्यवाह सहित संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. यह आयोजन संघ के शताब्दी वर्ष को जन-जन तक पहुंचाने और युवा वर्ग में राष्ट्रभाव जागृत करने के उद्देश्य से किया गया.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
दिल्ली-एनसीआर आवासीय बाजार ने जुलाई-सितंबर की अवधि में 19 प्रतिशत की शानदार वृद्धि की दर्ज : रिपोर्ट
Amit Shah ने किया तीन नए आपराधिक कानूनों पर लगी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन
दुनिया की वो अजीब जगह जहां लगता हैं` दुल्हनों का बाजार, प्याज-टमाटर की तरह खरीद सकते हैं बीवी
सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी बने रणजी ट्रॉफी में बिहार के उपकप्तान
IND vs AUS: रोहित बाहर, यशस्वी-गिल ओपनर, 4 आलराउंडर्स और 2 तेज गेंदबाज, पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11