हाथरस, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टीकैत 30 जुलाई को खंदौली आगरा में किसान सभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर आगरा जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया, मंडल अध्यक्ष रणवीर चाहर, युवा जिला अध्यक्ष हृदेश चौधरी ने क्षेत्र के गांव नगरिया में किसानों से संपर्क किया। उन्हाेंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में राकेश टीकैत के कार्यक्रम में शामिल होने का साेमवार काे आह्वान किया।
इस दौरान हरवीर सिंह जुरैल के नेतृत्व में किसान नेताओं का स्वागत किया गया। उन्हाेंने बताया कि गांव और आसपास के तमाम किसान बिजली आपूर्ति, मुआवजा, उर्वरक की किल्लत आदि समस्याओं को किसान नेता के सामने रखेंगे। प्रमुख मांगों का ज्ञापन भी राष्ट्रीय प्रवक्ता को सौंपा जाएगा। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह, शिवकुमार फौजी, गोपाल सिंह, अजीत सिंह, राकेश नेहरू आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान, 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानीˈ
लो जी! मिल गया इस बिमारी का इलाज, इस पत्ते को रात में अपने पैर पर लगा लें, जड़ से खत्म हो जाएगी शुगर जैसी गंभीर बीमारीˈ
भारत के शीर्ष वकील: कानूनी क्षेत्र के दिग्गजों की सूची
ब्लेक लाइवली और जस्टिन बाल्डोनी के बीच कानूनी लड़ाई में नया मोड़
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल समाचार