पटना, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . Bihar के दानापुर विधानसभा क्षेत्र में देररात हुए हादसे में एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. यह हादसा दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नया पानापुर 42 पट्टी में हुआ है. यहां एक कच्चे मकान के गिर जाने से गृहस्वामी समेत पांच लोगों के प्राण पखेरू उड़ गए. दानापुर Bihar की राजधानी से लगभग 14 किलोमीटर दूर है.
ग्रामीणों के अनुसार, मकान के गिरने की आवाज सुनते ही सबसे पहले पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
यह हादसा बबलू खान (32) के परिवार के साथ हुआ. बबलू इंदिरा आवास योजना के तहत बने इस मकान में पत्नी रौशन खातून (30), पुत्र मोहम्मद चांद (10), पुत्री रुखशार (12) और चांदनी (2) के साथ रह रहे थे. हादसे के वक्त पांचों सो रहे थे. थाना अध्यक्ष विनोद ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शवों को दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

एशेज से पहले आग उगल रहे मिचेल स्टार्क, खतरनाक यॉर्कर से 'तोड़ा पैर', VIDEO देख कांपने लगेंगे अंग्रेज!

तमिल अभिनेता अभिनय का निधन: फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

पानी की टंकी पर चढ़ी तब दर्ज हुआ दुष्कर्म का केस, 5 दिन से रिपोर्ट लिखवाने भटक रही थी पीड़ित महिला

आईएसआईएस के निशाने पर था आरएसएस का लखनऊ कार्यालय, गुजरात में पकड़े गए आतंकियों पर बड़ा खुलासा

'BJP जितना पाप करेगी, EC उस पर पर्दा डालेगा', तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप




